Home अपना शहर विकासखंड अमरवाड़ा के ग्रामों में एसडीएम श्री धुर्वे व ग्रामीणों ने किया...

विकासखंड अमरवाड़ा के ग्रामों में एसडीएम श्री धुर्वे व ग्रामीणों ने किया विलेज एक्शन प्लान तैयार

कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत जिले के विकासखंड अमरवाड़ा की ग्राम पंचायत पत्थरकटी में अमरवाड़ा एसडीएम श्री हेमकरण धुर्वे और सीईओ जनपद पंचायत अमरवाड़ा के साथ सभी ग्रामीणों, आदि सेवियों ने आदि सेवा केंद्र पर उपस्थित होकर विलेज एक्शन प्लान तैयार किया। सबसे पहले बड़ादेब भगवान के मंदिर में पूजा अर्चन कर एक्शन प्लान बनाने की शुरुआत की गई । इसके बाद खेतों, जंगल, जल स्त्रोतों पर जाकर कार्ययोजना बनाई गई एवं सुविधाओं के लिए आदि सेवा केंद्र पर बैठक कर विभिन्न सुविधाओं को विलेज एक्शन प्लान में शामिल किया गया। साथ ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आसपास के क्षेत्रों की साफ-सफाई कर सभी ग्रामीणों को अपने घर, मोहल्ले और सार्वजनिक स्थानों की सफाई के लिये शपथ भी दिलाई गई।