तामिया मैराथन 27 सितंबर को, विजेता को मिलेंगे 31 हजार रुपए
सहभागिता के लिए पंजीयन कराना अनिवार्य, जिला एन.आई.सी वेबसाइट पर भी उपलब्ध है पंजीयन लिंक
26 सितंबर शाम 5 बजे तक कर सकते हैं पंजीयन
जिला प्रशासन द्वारा सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत नवाचार करते हुए विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 27 सितंबर 2025, शनिवार को मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड और जिला प्रशासन के सयुंक्त प्रयासों से पहली बार तामिया में “तामिया मैराथन” का आयोजन किया जा रहा है। 21 किलोमीटर की मैराथन जीतने वाले विजेता को 31 हजार रुपए नगद और मेडल, सर्टिफिकेट मिलेगा। दूसरे स्थान पर रहने वाले को 21 हजार व तृतीय स्थान पाने वाले को 11 हजार रुपए का पुरस्कार मिलेगा। पुरस्कार पुरुष व महिला को अलग-अलग मिलेगा। मैराथन में शामिल होने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जाएगा, जो मंगलवार से शुरू होंगे।
तामिया मैराथन की तैयारियों की समीक्षा के लिए कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह ने आज कलेक्टर कार्यालय के मिनी सभाकक्ष में पुनः अधिकारियों की बैठक ली और मैराथन आयोजन की अंतिम रूपरेखा तैयार करते हुए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसपी श्री अजय पांडेय, जुन्नारदेव के खंड स्तरीय अधिकारी और पर्वतारोही सुश्री भावना डेहरिया वीसी से जुड़े थे, जबकि वन विभाग, ग्रामीण विकास विभाग,शिक्षा, जनजातीय कार्य, खेल एवं युवक कल्याण, एन.आई.सी, ई – गवर्नेंस, पी.डब्ल्यू.डी., पी.एच.ई., एआरटीओ सहित सभी संबंधित विभागों के जिला अधिकारी और जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के नोडल अधिकारी श्री बलराम राजपूत व पर्यटन प्रबंधक श्री गिरीश लालवानी सभाकक्ष में उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री सिंह ने सभी अधिकारियों और पर्वतारोही सुश्री भावना डेहरिया से चर्चा, सुझाव एवं विचार – विमर्श उपरांत “तामिया मैराथन ” आयोजन की अंतिम रूपरेखा निर्धारित की। जिसके अनुसार सभी अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए। यह मैराथन पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस परिसर से प्रारंभ होगी और कुआं बादला टोल प्लाजा से होते हुए वापस रेस्ट हाउस आएगी, जो 21 किलोमीटर होगा। मैराथन में 05 व 11 किलोमीटर वर्ग के लिए भी धावक भी शामिल हो सकते हैं, जिन्हें मेडल व सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। मैराथन में सहभागिता के लिए प्रतिभागियों को ऑनलाइन पंजीयन कराना अनिवार्य है। मैराथन में शामिल होने के लिए
https://nicforms.nic.in/enRhYmxlNjhkMTQzMTExYjI5MjIwMjUwOTIyMzU= लिंक पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। यह लिंक जिले की एन.आई.सी. कि वेबसाइट के होम पेज पर भी उपलब्ध है।पंजीयन शुल्क मात्र 200 रुपए निर्धारित किया गया है।
पंजीयन शुल्क प्राप्त होने के बाद ही पंजीयन कन्फर्म होगा। सभी प्रतिभागियों को निःशुल्क टी- शर्ट भी प्रदान की जाएगी। मैराथन में आने वाले प्रतिभागियों को अपने आने-जाने, रुकने व खाने की व्यवस्था स्वयं करनी होगी। सुरक्षा के लिए जगह-जगह पुलिस व वन विभाग के जवान तैनात रहेंगे। स्वास्थ्य सेवाओं के लिए एम्बुलेंस एवं चिकित्सा विभाग की टीम उपलब्ध रहेगी। मैराथन के रूट पर प्रतिभागियों के लिए पानी, ग्लूकोज सहित रिफ्रेशमेंट के लिए तामिया के होटल संचालकों के सहयोग से व्यवस्था की जाएगी। परिवहन विभाग को बसों में बैनर, पोस्टर के माध्यम से इसका जिले, जिले के बाहर एवं नागपुर तक व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए गए हैं। नगर निगम को डिसप्ले बोर्ड के माध्यम से इसे प्रचारित करने कहा गया है। इसी तरह विभिन्न माध्यमों से इसका व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए गए हैं।