Home Health बाथरूम डिलीवरी केस में दो नर्स निलंबित

बाथरूम डिलीवरी केस में दो नर्स निलंबित

हिंद प्रदेश प्रदेश एवं CTV की खबर का असर: अस्पताल के बाथरूम में हुई थी नवजात की मौत

छिंदवाड़ा: चौरई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सार्वजनिक शौचालय में बाथरूम में डिलीवरी के दौरान नवजात की मौत हो गई थी जिसके बाद हिंद प्रदेश एवं CTV ने मामले को प्रमुखता से प्रशासन के संज्ञान में लाया था जिस पर जांच उपरांत कार्यवाही में दो नर्स का निलंबन किया गया है ज्ञात हो 11 अगस्त की मध्य रात्रि में महिला को डिलीवरी के लिए चौरई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था लेकिन भर्ती के बाद उसे सामान्य बेड में एडमिट कर दिया गया और डिलीवरी का दर्द होने के बावजूद भी उसे नर्स द्वारा लेबर रूम में नहीं ले गया इसके बाद महिला को बाथरूम का एहसास होने पर परिजनों ने हिम्मत कर महिला को बाथरूम ले गया उस दौरान बाथरूम में ही डिलीवरी हो गई और बच्चे की मृत्यु हो गई थी । तब से लगातार हिंद प्रदेश एवं CTV की टीम अनुभाग के मुखिया प्रभात मिश्रा एवं खंड चिकित्सा अधिकारी अशोक कुमार सेन के साथ परिजनों के संपर्क में रहकर घटना के विभिन्न पहलुओं की बारीकी से जांच कर विषय विशेषज्ञ डॉक्टर से संपर्क में जुड़े हुए थे और हर पहलुओं को बारीकी से समझ कर रिपोर्टिंग कर रहे थे ताकि  घटना पर न्यायपूर्ण कार्यवाही हो एवं व्यवस्था मैं सुधार हो सके के लिए हर पक्ष को प्रमुखता से रखा जा रहा था जो आगे भी निरंतर जारी रहेगा । वहीं घटना पर अनुविभागीय अधिकारी एवं खंड चिकित्सा अधिकारी के द्वारा बनाए गए जांच प्रतिवेदन के आधार पर जिला कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने अपने अधिकार क्षेत्र का प्रयोग करते हुए घटना में लापरवाही करने वाली स्टाफ नर्स के निलंबन की कार्यवाही की है ।

क्या था मामला ?

चौरई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 11 सितंबर की मध्य रात्रि में मंदारिया ग्राम की महिला सोना कहा को डिलीवरी के लिए उनके परिजनों ने 108 एंबुलेंस के माध्यम से चौरई सामुदायिक केंद्र में लाया था जहां उन्हें रात्रि एक 2:20 पर भर्ती कर सामान्य बेड आवंटित किया गया था और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें डिलीवरी में समय है कहकर बेड में आराम करने के लिए उपस्थित स्टाफ के द्वारा निर्देशित किया गया था लेकिन महिला को बार-बार प्रसव का दर्द उठ रहा था जिसकी सूचना परिजनों द्वारा उपस्थित स्टाफ नर्स को दी गई थी लेकिन नर्स के द्वारा इनको अनसुना कर डांटकर बाहर कर दिए गया था फिर महिला को बाथरूम का एहसास हुआ तो महिला अपने बेड से उठकर अपनी सास के साथ हिम्मत करते हुए बाथरूम में पहुंची तो वहां बाथरूम के दौरान महिला ने बच्चों को जन्म दिया और उसकी मृत्यु हो गई जानकारी लगते ही स्टाफ के द्वारा आनन फानन में बच्चों को लेकर जांच करना शुरू कर दी गई और उल्टा परिजनों को ही धमकाने लगे लेकिन इन सब घटना की जानकारी उपस्थित स्टाफ नर्स के द्वारा मौके पर उपस्थित डॉक्टर को नहीं दी गई जब सुबह डिस्चार्ज रिपोर्ट तैयार की गई तो उसमें जो डिलीवरी की रिपोर्ट लिखी गई उसमें तकनीकी भाषा का शब्द STILL BIRTH MASCREATED लिख दिया गया जिससे कि पीड़ित अनजान थे पीड़िता ने जब अपने दुख की पीड़ा अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन देकर एवं मीडिया के CTV कार्यालय पहुंचकर सामने रखी तो मामला प्रकाश में आया और घटना पर जांच शुरू हुई तो पता चला कि स्टाफ की लापरवाही के चलते महिला की बाथरूम में डिलीवरी हुई है जो कि हृदय विदारक घटना है । घटना पर तुरंत अनुविभागीय अधिकारी के निर्देश पर खंड चिकित्सा अधिकारी ने उपस्थित स्टाफ के कथन लिए एवं पीड़िता के घर पहुंच कर पीड़िता के कथन परिजन के कथन के साथ पीड़िता का स्वास्थ्य परीक्षण किया और स्थिति सही नहीं पाए जाने पर चौरई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर भर्ती कराकर उपचार चालू किया और घटना को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर जांच की जिसमें दो नर्स का निलंबन हुआ है एवं घटना की जांच चल रही है ।