Home अपना शहर फसल प्रबंधन की जानकारी देने किसानों की आयोजित हुई बैठक

फसल प्रबंधन की जानकारी देने किसानों की आयोजित हुई बैठक

प्रशांत गौर ने किसानों से किया संवाद,उन्नत कृषि तकनीक की थी जानकारी

छिंदवाड़ा : क्षेत्र के ग्राम पलटवाड़ा में फसल प्रबंधन उन्नत कृषि तकनीक उर्वरक का उपयोग बीज की गुणवत्ता सहित सरकार द्वारा चलाई जा रही किसानों के लिए विभिन्न योजनाओं को लेकर किसानों की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें आईपीएल कंपनी के जिला अधिकारी प्रशांत गौर ने किसानों से संवाद करते हुए उन्हें कैसे फसल का उत्पादन बढ़ाया जाए कम से कम उर्वरक का प्रयोग किया जाए एवं जमीन की गुणवत्ता को बनाए रखा जाए सहित कौन सी खाद को कब और कितनी मात्रा में डालना है और किस फसल के लिए कौन सी खाद उपयोगी है और उसका क्या महत्व है के बारे में विस्तार से जानकारी दी इसी क्रम में उन्होंने बताया कि एनपीके 16 16 पालीहेलीट एवं पोटाश कितनी मात्रा में डाली जानी चाहिए जिससे कि फसल का उत्पादन ठीक हो साथ ही किसानों को वर्तमान में आ रही समस्याओं और उनकी जिज्ञासाओं का भी समाधान किया गया इसी अवसर पर उपस्थित समिति के प्रबंधक एवं स्टाफ के द्वारा शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के संबंध में किसानों को बताया गया इस दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्र के किसान उपस्थित रहे।