सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौरई में खंड चिकित्सा अधिकारी ने ली मासिक बैठक
चौरई: चौरई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अशोक कुमार सेन की उपस्थिति में मासिक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान अंतर्गत जांच रिपोर्ट की जानकारी ली गई साथ ही अभियान के पोर्टल में की गई एंट्री की भी समीक्षा की गई जिसमें लक्ष्य से कम एंट्री पाए जाने वाले सीएचओ को प्रगति लाने एवं समय पर अपने दायित्व को पूर्ण करने की हिदायत भी दी गई । इसी के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अन्य कार्यक्रम राष्ट्रीय क्षय (टीवी) उन्मूलन अभियान में भी गति लाने गर्भवती महिलाओं को पोषण आहार कुपोषित बच्चों की देखरेख कर समय पर रिपोर्ट अपडेट करने की बात कही गई वहीं जांच के दौरान यदि किसी में खून की कमी या कोई बच्चे का वजन कम होना बीपी शुगर सहित अन्य बीमारियों से संबंधित लक्षण वालों को चिन्हित कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है । इसी अवसर पर वर्तमान में डिलीवरी के दौरान हो रही लापरवाही पर भी संज्ञान लेते हुए जिम्मेदारों को अपने दायित्व का निर्वहन ठीक से करते हुए कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया साथ ही कहा गया है कि हम ठीक से कार्य करेंगे तो निश्चित ही स्वास्थ्य सुविधाओं पर प्रश्न चिह्न नहीं लगेगा । यह भी कहा गया कि जो भी लोग इसमें लापरवाही करेंगे और बात सामने आती है तो दोषियों पर कार्यवाही भी की जाएगी इसलिए अपने कार्य को समय एवं जिम्मेदारी से करें और उचित संसाधनों के अनुसार अपने दायित्व का निर्वहन कर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए प्रोत्साहित भी किया गया । इस दौरान चौरई विकासखंड के समस्त सीएचओ उपस्थित रहे।