कुंडा मंडल द्वारा कार्यशाला का किया गया आयोजन
चौरई : कुंडा मंडल अंतर्गत सेवा पखवाडा निम्मित कार्यशाला का आयोजन ग्राम मचागौरा में सम्पन्न हुआ जिसमें जिला संगठन के निर्देशानुसार बिंदुबार सभी विषयों में चर्चा हुई जिसके मुख्य बिंदु *सेवा पखवाड़ा* के अंतर्गत भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में बूथ स्तर पर स्वच्छता अभियान शासकीय स्थानों पर स्वच्छता अभियान मंडल स्तर पर रक्तदान शिविर स्वास्थ्य शिविर बूथ स्तर पर एवं मंडल स्तर पर वृक्षारोपण एवं बूथ स्तर पर पंडित दीनदयाल जी के जयंती के कार्यक्रम के आयोजनों को करने का निर्णय लिया गया।
इस बैठक में बैठक की अध्यक्षता कुंडा मंडल के अध्यक्ष धरम सिंह वर्मा ने की एवं मुख्यवक्ता के रूप में गजेंद्र राय मौजूद रहे । बैठक के उपरांत सभी कार्यकर्ताओं का आभार रिक्खीराम वर्मा द्वारा किया गया ।
बैठक में मंडल महामंत्री सौरभ भार्गव,श्रीमति शकुन वर्मा, सेवा पखवारा के मंडल संयोजक योगेश चौबे सह संयोजक राजकुमार साहू, चंचलेश वर्मा,श्रीमति सीता वर्मा,उपाध्यक्ष धनराज वर्मा ,आशीष वर्मा,रिक्खीराम वर्मा,मंत्री भगवानदास चंद्रवंशी,रामभरोश राय,लंकेश साहू,मनीष सिंह गौतम, खिम्मा वर्मा, महेंद्र सुलाखिया, विक्रम सोलंकी,करतार सिंह बैश,संदीप राय फुलभान सरेआम, पितरबती वर्मा,मीनाबाई वर्मा,अभय राम वर्मा,देवीसिंह वर्मा,घसीटा वर्मा,राजेंद्र साहू,नंदलाल वर्मा, बालकराम वर्मा, सुखेन्द्र चोरिया,दिनेश वर्मा,प्रदीप साहू,घनश्याम वर्मा, आशीष साहू, ईश्वर वर्मा,राजेश शर्मा,गौतम वर्मा,मदन सेन वर्मा,परमाल वर्मा, संतकुमार चंद्रवंशी,सूरज सिंह वर्मा उपस्थित रहे ।
