Home अपराध छिंदवाड़ा में रिटायर्ड टीचर दंपति से 8 लाख की ठगी,

छिंदवाड़ा में रिटायर्ड टीचर दंपति से 8 लाख की ठगी,

मंदिर जाते समय युवकों ने दिया झांसा

छिंदवाड़ा के चंदनगांव हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में रहने वाले सेवानिवृत्त शिक्षक मानिकराव इंगोले (72) और उनकी पत्नी विद्या इंगोले ठगों का शिकार हो गए। गुरुवार सुबह करीब 10:30 बजे मानिकराव इंगोले मंदिर जल चढ़ाने गए थे, तभी रास्ते में दो अजनबी युवक मिले।

युवकों ने खुद को मददगार बताकर बातचीत शुरू की और कहा कि उन्हें सरकारी नौकरी मिल गई है। उन्होंने दावा किया कि वे अपने अच्छे कर्मों के लिए ₹25,000 दान करना चाहते हैं। विश्वास जीतने के लिए ठगों ने चालाकी से कहा कि अगर सोने के गहनों को “टच” कराया जाए तो दान की राशि शुभ होगी।बातों में आकर दंपति युवकों को घर ले आए। घर पहुंचते ही ठगों ने बातचीत में उलझाकर अलमारी की चाबी विद्या इंगोले से ले ली ।

फिर गहनों को टच कराने का बहाना बनाकर अलमारी खुलवाई और उसमें रखे करीब 28 लाख रुपए के जेवर लेकर भाग निकले । जाते समय आरोपी चाबी भी अपने साथ ले गए।यह घटना शहर में जेवर ठगी की दूसरी बड़ी वारदात है। पिछले पखवाड़े (15 दिन) में छिंदवाड़ा और पांढुर्ना क्षेत्र में ऐसी 5 से ज्यादा घटनाएं सामने आ चुकी हैं। लगातार बढ़ रही इन घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल है।-

पुलिस और प्रशासन लोगों से अपील कर रहे हैं कि किसी भी अजनबी की बातों में न आएं और तुरंत सूचना दें।