Home अपना शहर चौरई पहुंचे प्रभारी मंत्री राकेश सिंह, दी 13.89 करोड़ की सौगात

चौरई पहुंचे प्रभारी मंत्री राकेश सिंह, दी 13.89 करोड़ की सौगात

चौरई- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के अवसर पर प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री, छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश सिंह ने सोमवार को चौरई विधानसभा क्षेत्र को करोड़ों की विकास सौगात दी। अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान उन्होंने 13 करोड़ 89 लाख रुपये की लागत से बनने वाले विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया।
इन कार्यों में नवीन पंचायत भवन, सामुदायिक भवन, उप स्वास्थ्य केंद्र, एनटीपीसी बियर प्रोजेक्ट, पंपिंग स्टेशन, पानी की टंकी, क्लियर वॉटर स्टेशन, डिस्ट्रीब्यूशन लाइन और एनीकेट निर्माण शामिल हैं।

बेटियों का पूजन कर दिया संदेश

भूमिपूजन के बाद मंत्री राकेश सिंह ने शक्ति स्वरूपा कन्याओं का पूजन कर उन्हें उपहार भेंट किए। उन्होंने कहा कि “बेटियाँ ही समाज और राष्ट्र की वास्तविक शक्ति हैं।” इस अवसर पर उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा क्षेत्र में हो रहे निरंतर विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि भाजपा सरकार विकास के लिए प्रतिबद्ध है।उन्होंने विशेष रूप से साख पुल की स्वीकृति का जिक्र करते हुए इसे चौरई क्षेत्र की जीवनरेखा बताया।

फोरलेन सड़क ऐतिहासिक कदम – सांसद बंटी साहू
कार्यक्रम में सांसद विवेक बंटी साहू ने संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री राकेश सिंह और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि “सिवनी से छिंदवाड़ा होते हुए सावनेर तक 2500 करोड़ रुपये की लागत से फोरलेन सड़क की स्वीकृति क्षेत्र की प्रगति के लिए ऐतिहासिक कदम है।”

जनसैलाब और नेताओं की मौजूदगी
कार्यक्रम में सांसद विवेक बंटी साहू के अलावा भाजपा जिला अध्यक्ष शेषराव यादव, विधायक सुधीर चौधरी, पूर्व विधायक पं. रमेश दुबे, विधायक राजा कमलेश शाह, विधानसभा प्रभारी लखन वर्मा, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष शैलेन्द्र बब्लू पटेल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष बंटी पटेल, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष मदन राय, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष बिजेंद्र ठाकुर, कुंडा मंडल अध्यक्ष धरम वर्मा, चाँद मंडल अध्यक्ष नीरज पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष पूर्णिमा जैन, उपाध्यक्ष सिरपत नायक, जनपद अध्यक्ष सरोज रघुवंशी, उपाध्यक्ष शैल कुमारी वर्मा सहित भाजपा कार्यकर्ता, अधिकारी–कर्मचारी, कलेक्टर, एसपी, सीईओ जिला पंचायत और जनपद सीईओ मौजूद रहे।इस अवसर पर उमड़े भारी जनसमूह ने मंत्री राकेश सिंह का गर्मजोशी से स्वागत किया और कहा कि इन विकास कार्यों से चौरई विधानसभा का कायाकल्प होगा। जनता ने विशेषकर फोरलेन सड़क और साख पुल की स्वीकृति को ऐतिहासिक सौगात बताते हुए सरकार का आभार जताया।