Home राष्ट्रीय जीएसटी कटौती के बाद कितनी सस्ती हुईं कार और बाइक, होगा फायदा?

जीएसटी कटौती के बाद कितनी सस्ती हुईं कार और बाइक, होगा फायदा?

अब देशवासियों के लिए खुशखबरी है! गाड़ी खरीदने का सपना अब और आसान होने जा रहा है, क्योंकि GST काउंसिल ने कुछ खास कैटेगरी की गाड़ियों पर टैक्स घटा दिया है। यह बदलाव 22 सितंबर से पूरे देश में लागू हो चुका है। यानी अब आपको अपनी पसंदीदा कार पर कम टैक्स देना होगा और जेब पर पड़ेगा कम बोझ। नया GST स्लैब आपके वाहन खरीदने के फैसले को और भी फायदेमंद बना देगा।

जीएसटी काउंसिल कुछ खास तरह की गाड़ियों पर जीएसटी की दरें कम करने का फैसला लिया था जिसका लाभ 22 सितंबर से जनता को मिलने लगा है । यह नया नियम पूरे देश में लागू हो गया है, जिसका मतलब है कि आप अपनी मनपसंद गाड़ी कम कीमत में खरीद पाएंगे।