Home अपना शहर ग्राम खैरी चौरई में हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन

ग्राम खैरी चौरई में हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन

सैकड़ों ग्रामीणों ने लिया स्वास्थ्य लाभ,मिला मुफ्त इलाज और दवाइयां

चौरई- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितंबर) से प्रारंभ हुए “100 दिन सेवा, संकल्प और स्वास्थ्य” अभियान के तहत शनिवार को ग्राम खैरी टोला, चौरई में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन किया गया। यह इस अभियान का 32वां शिविर था, जिसका आयोजन सांसद श्री विवेक ‘बंटी’ साहू के मार्गदर्शन में किया गया।

शिविर में सैकड़ों ग्रामीणों ने पहुंचकर निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, उपचार, परामर्श और दवाइयों का लाभ लिया। विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा हड्डी, आंख, दांत, हृदय, स्त्री एवं बाल रोग, शुगर, ब्लड प्रेशर सहित कई बीमारियों की जांच की गई। ज़रूरतमंद मरीजों को मुफ्त सर्जरी और दवाइयों की सुविधा भी प्रदान की गई।सांसद श्री विवेक बंटी साहू ने बताया कि इस सेवा अभियान का उद्देश्य हर वर्ग तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना है। उन्होंने कहा हमारा लक्ष्य है कि गांव और ग्रामीण अंचलों के लोग भी बड़े अस्पतालों जैसी बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सेवा-संकल्प से प्रेरित होकर यह प्रयास निरंतर जारी रहेगा।

भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष मदन राय ने बताया कि यह शिविर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सेवा भाव और पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के आदर्शों को समर्पित है। ग्रामीणों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से गांवों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच आसान हुई है और लोगों में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ी है।शिविर में कुल 548 मरीजों का परीक्षण किया गया — जिनमें पुरुष 261 और महिलाएं 287 शामिल थीं। इनमें से 2 मरीजों को आगे के उपचार हेतु रेफर किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से सांसद श्री विवेक बंटी साहू, विधानसभा प्रभारी लखन वर्मा, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष मदन राय, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष विजेंद्र ठाकुर, रिजवान कुरैशी, राजू नरोटे, पप्पू ठाकुर, वरिष्ठ भाजपा नेता वेद प्रकाश चौरसिया, अतरलाल वर्मा, श्यामराव पोरगड़े, अनिल उइके, अनमोल चौधरी, बंटू चौहान, शिवराम वर्मा, सादिक अली मीर, श्याम चौरसिया, श्यामलाल नामदेव, सुमित सराठे, राजवंश ठाकुर, दान सिंह चंद्रवंशी, डॉ. हरि राय, पत्रकार श्याम चौरसिया, ग्राम सरपंच, सचिव, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।