प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को कोलकाता स्थित फोर्ट विलियम पहुंचे। यहां पर उन्होंने 16वीं कम्बाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस-2025 (CCC) का उद्घाटन किया। यह कार्यक्रम 15 से 17 सितंबर तक चलेगा और इसका आयोजन पूर्वी कमान मुख्यालय में किया जा रहा है। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल मौजूद रहे।
पीएम मोदी बिहार जाएंगे:
प्रधानमंत्री मोदी बिहार के पूर्णिया पहुंचेंगे। यहां पर वह पूर्णिया एयरपोर्ट पर नए सिविल एन्क्लेव के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे। क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा देने के लिए, पीएम लगभग 36,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी बिहार में राष्ट्रीय मखाना बोर्ड का भी शुभारंभ करेंगे।
राहुल गांधी का पंजाब दौरा:
वरिष्ठ कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी हाल ही में आई बाढ़ से प्रभावित परिवारों से मिलने और नुकसान का आकलन करने के लिए सोमवार को पंजाब के दौरे पर पहुंच चुके हैं। राहुल गांधी का अमृतसर एयरपोर्ट पर स्थानीय नेताओं ने स्वागत किया। यहां से वह सीधे रामदास क्षेत्र जाएंगे, उसके बाद अमृतसर जिले के अजनाला क्षेत्र का दौरा करेंगे। फिर वह दीनानगर सहित गुरदासपुर जिले में पहुंचेंगे। वह वापस अमृतसर आकर बाढ़ प्रभावित परिवारों से मिलेंगे और उनकी समस्याएं सुनेंगे।