जुन्नारदेव गुढ़ी अंम्बाडा:-
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं जिला कलेक्टर शिलेंद्र सिंह के कड़े निर्देश – आदेश के बाद भी पाला चौरई एवं अम्बाड़ा की शराब दुकानों में अहाते धड़ल्ले से चल रहे हैं अहाते चलाने वालों ने जवाबदारों को मंथली देकर सेट कर लिया है, इस बात के चलते अहाते निडर एवं भय मुक्त हो चला रहे हैं क्षेत्र की तीनों दुकानों में चल रहे अहाते बंद हो मुख्यमंत्री सहित जिला कलेक्टर दोनों से शिकायत होगी।
सनद रहे कि जिले के पश्चिमी अंचल में स्थित गुढ़ी अंम्बाडा़ में अलग-अलग तीन शराब दुकानों धड़ल्ले से अहाते चल रहे हैं जो अहाते चल रहे हैं उन्हें किसी भी बात का जरा भी डर भय नहीं है वे अपने अहाते को निडर एवं भय मुक्त हो चला रहे हैं ।
जवाब दारों को मंथली दे कर लिया सेट
क्षेत्र पाला चौरई की गुढ़ी में (पिपराज मार्ग) एवं गुढी माइनस दो स्थानों एवं ग्राम पंचायत अंम्बाडा़ ,बैरियर , स्थान पर शराब का ठेका होने की वजह से शराब की बिक्री होती है इन स्थानों पर क्षेत्र के युवक को अवैध रूप से रुपया कमाने को ले इन तीनों शराब भट्ठियों पर अहाते को ले बिठा के आराम के साथ दारू का सेवन कर सके सभी सुविधाएं उपलब्ध करा दी हैं।
मुख्यमंत्री कलेक्टर से होगी शिकायत
शराब भट्ठियों में अहाते ना हो प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं जिला कलेक्टर के सख्त निर्देश हैं पर कुछ लोगों ने मंथली का लालच दे अहाते खोल लिए हैं चल रहे अहाते बंद हो मुख्यमंत्री सहित जिला कलेक्टर दोनों से शिकायत होगी ताकि चल रहे हैं अहाते ना सिर्फ बंद हो अपितू जवाबदार लोग पर कार्यवाही हो जो मंथली ले इस अवैध व्यापार को बढ़ावा दे रहे हैं।